प्रदर्शन यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं, हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन 07/10/2020 554 FacebookWhatsApp रायपुर| हाथरस में हुई घटना को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार जिला स्तर और अब प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है| शंकर नगर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक दिवसीय धरने पर बैठ गई| प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकारम और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डेहरिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है| कांग्रेस ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में बहन बेटियां असुरक्षित है|उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को बरखास्त करना चाहिए| जिस तरह से भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने का कार्य कर रही है उसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है| मंत्री डहरिया ने कहा कि देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी निरंतर लड़ाईयां लड़ती रहेगी| छत्तीसगढ़ में रेप की हो रही घटना को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना पर भूपेश की सरकार ने अपराधियों पर तुरंत कार्यवाही की है | कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राजीव भवन में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया गया था|