माता सेवा करने सौभाग्य का पर्व है नवरात्र : रंजना साहू

132

विधायक ने दी समस्त क्षेत्रवासियों को नवरात्र व रामनवमीं पर्व पर बधाई

रांवा में चैत्र नवरात्रि पर्व व हिंदू नववर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक रंजना साहू, समस्त ग्रामवासियों को दिए नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष की बधाई

धमतरी | विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा गांव रांवा ज़हां पर चैत्र नवरात्रि पर्व व हिंदू नववर्ष के अवसर पर रामधुनी, जस जगराता जैसे अनेक लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन नवरात्र महोत्सव आयोजक समिति के द्वारा किया जा रहा है, इस पावन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। ग्रामवासी एवं समिति के द्वारा स्वागत अभिनंदन पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का किया गया। नवरात्र महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से आदिशक्ति जगदंबा भवानी की कृपा से लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है |

जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक संस्कृतियों को अपनी प्रस्तुति देने बुलाया जाता हैं। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि चैत्र नवरात्र पर्व और हिंदू नव वर्ष हमारे सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है, आदिशक्ति जगदंबा माता की कृपा से क्षेत्र में सदैव सुख समृद्धि खुशियां रही है, उनका आशीर्वाद सदा क्षेत्रवासियों को मिली है। आयोजक समिति का यह आयोजन हमारे संस्कृति को सबके सामने प्रस्तुति देने, सनातन संस्कृति को बताने का अच्छा स्रोत हैं, विधायक ने मंच के माध्यम से ही सभी क्षेत्रवासियों को हिंदू नव वर्ष एवं रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दिए। श्रीमती साहू आगे कहा कि नवरात्र का पर्व माता की भक्ति का पर्व है जो साल में दो बार हम मनाते हैं, जो हमारा सौभाग्य है कि माता की सेवा करने का अवसर हमें प्रतिवर्ष दो बार मिलता है, जिसमें एक चैत्र नवरात्र और एक कुंवार नवरात्र में मां की सेवा हम करते हैं, यह हमारा परम सौभाग्य है। नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला ने बताया कि मां दुर्गा की सेवा करने से घर में सुख शांति खुशहाली आती है,  साहू ने सभी को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य मानिकलाल साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, धर्मप्रेमी कोमल सार्वा, किशोर कुंभकार, परमेश्वर साहू, आयोजक समिति अध्यक्ष नामदेव राय,उपाध्यक्ष दुर्वासा साहू, कोषाध्यक्ष गिरवर साहू, सचिव दानू साहू, सह सचिव भूपेंद्र नेताम, दीपक विश्वकर्मा, हेमंत सिन्हा, अजय सिन्हा, शेखर साहू, गिरजा शंकर साहू, देवदत्त साहू, अमन सिन्हा, डालेश्वर सिन्हा, पुलस्त साहू, कुबेर नेताम, भागवत निर्मलकर, यमन साहू, दीपक साहू, चेतन यादव, नूतन निर्मलकर, योगेश निर्मलकर समिति के सदस्य गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।