
बुजुर्ग महिला से गले मिलकर दिखाई संवेदनशीलता, दिलाया भरोसा – “मैं हूँ आपके साथ”
धमतरी। शहर के मकेश्वर वार्ड में महापौर रामू रोहरा ने सघन निरीक्षण कर वार्डवासियों की समस्याओं को नजदीक से जाना। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी परेशानियों को गंभीरता से सुना।स्थानीय नागरिकों ने पानी की कमी, नाली जाम, सड़क की जर्जर हालत और सफाई व्यवस्था को लेकर कई मुद्दे उठाए। महापौर ने न केवल इन समस्याओं को प्राथमिकता में लेकर निराकरण का आश्वासन दिया, बल्कि अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश भी दिए।इस दौरान एक भावुक क्षण तब आया जब एक बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा महापौर को सुनाई। उनकी बातें सुनकर श्री रोहरा ने उन्हें गले लगाया और कहा, “माँ, मुझ पर भरोसा रखिए, आपकी हर परेशानी मेरी अपनी है। जल्द ही समाधान होगा।”यह आत्मीयता देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि रामू रोहरा जैसे संवेदनशील और जनसमर्पित नेता ही शहर के सच्चे विकास के वाहक हो सकते हैंl स्थानीय निवासियों ने कहा कि श्री रोहरा में नेतृत्व की वह संवेदनशीलता और समर्पण है, जो किसी भी जनप्रतिनिधि को वास्तव में जनता का प्रिय बनाती है। उनकी यही सादगी और जनसेवा की भावना धमतरी को एक नई दिशा देने में सक्षम है।