
धमतरी | शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में बच्चों का गुलाल तिलक लगाकर एवं मिठाई वितरण कर धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया ।सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक का भी वितरण किया गया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व प्रेरणा गीत टीकेश्वरी, प्रेमलता ,युक्ति, ओसी गोस्वामी के द्वारा प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि घनश्याम साहू ने अनुशासन संयमित व्यवहार व शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती मंजूषा साहू व्याख्याता के द्वारा योगा क्विज़ व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू साहू ने किया व आभार प्रदर्शन श्रीमती रेणुका ध्रुव ने किया ।
नवप्रवेशी विद्यार्थियों ओशी, एन्द्री , कुसुमलता, तनुजा, वंदना, निखिल, भूपेंद्र ,चित्रसेन ,हरीश ,यूरेखा को संपूर्ण विषयों का निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। इस अवसर पर धनंजय सोनकर , राकेश साहू, गोविंद सिंहा ,गोपेश साहू ,लक्ष्मीनाथ शांडिल्य, विनोद ध्रुव , डोमन ध्रुव रेखा देहारी,स्वाति सोरी,दीप्ति शुक्ला, दुर्गा साहू, किशोरी कश्यप, विमला साहू तथा प्रबंधन समिति के सदस्य बालमुकुंद साहू उपसरपंच चैनू राम धृतलहरे , श्री किशन साहू ,श्री हुलेश साहू व गांव के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।