निचली बस्तियों में भरा पानी
धमतरी| आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शहर की सड़के जलमग्न हुई वही खेत खलिहान लबालब हो गए है किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई है वही इस बारिश ने निगम की चिंता बढ़ा दी है । निचली बस्तियों मे पानी भर गया है शहर के इलाकों में जलभराव की स्थिति है। जिले के बांधो मे पानी की आवक लगातार बनी हुई हैं | निगम की टीम पानी निकासी मे जुटी है |
सावन में आशा के अनुरूप बारिश नही होने से किसानों के चेहरे पर निराशा की लकीरें देखी जा रही थी। अल्प वर्षा को देखते हुए इस दौरान बांध से पानी छोडा गया । जिसके बाद किसान खेती किसानी के काम मे जुट गए थे| कुछ दिनों से पानी नही गिरने से उमस बढ़ गई थी ।जिससे लोग परेशान हो गए थे आज सुबह से हो रही बारिश से खेत खलिहान जलमग्न हो गये है | भादो मास की पहली बारिश से
किसान काफी खुश है | शहर के कुछ स्थानों मे ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है | आमापारा, अमर टाकिज के सामने , ब्रम्ह चौक, गोकुलपुर,रामपुर और बठेना वार्ड मे पानी भरा है जिससे आने जाने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | निगम की टीम पानी निकालने मे जुटी है | इधर हो रही झमाझम बारिश से बंधो में लगातार पानी की आवक हो रही है |
लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में पानी घुस गया है रामपुर और बठेना वार्ड में पंप लगाकर पानी निकासी की जा रही है निगम का अमला पानी निकासी में जुटा हुआ है तेज बारिश की वजह से पानी निकासी में दिक्कत आ रही है | बारिश कम होने पर जे सी बी की मदद से काम में तेजी आएगी | – निगम कमिश्नर आशीष टिकरिया