भाजयुमो ने फूंका भूपेश बघेल और मोहन मरकाम का पुतला

141

राजनीतिक लाभ के लिए ओछि हरकत और चरित्र हनन करना भूपेश बघेल की पुरानी आदत है : अविनाश दुबे
ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने झूठ का सहारा ले रही कांग्रेस : गोविंदा ढिल्लो
धमतरी | भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपनी हार को निश्चित देख बौखलाहट में कांग्रेस स्तरहीन हरकतों में उतर आई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक श्री मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनर्गल व निराधार आरोप लगाए हैं, जो मोहन मरकाम की मानसिक दिवालियापन व कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दिखाती है। राजनीति में पक्ष विपक्ष समर्थन विरोध चलता रहता है पर किसी की चारित्रिक हत्या करने का कोई प्रयास एक जघन्य अपराध है भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर सड़क से अदालत तक की लड़ाई लड़ेगी इसी कड़ी में मोहन मरकाम व भूपेश बघेल किस मानसिकता का पुतला दहन किया गया।

उक्त अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो जिलामहामंत्री अविनाश दुबे युवामोर्चा शहर मंडल गोविंदा ढिल्लो, जय हिंदुजा, पवन गजपाल, बिसेन निषाद, रितेश नेताम, आकाश गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल, सूरज शर्मा, ओमेश यादव, वेद प्रकाश साहू, चिराग आथा, सुभाष चंद्राकर, दीपक लालवानी, मनीषा आश्वनी, साकेत यादव, नीरज साहू, राजेश्वर तिवारी, करण मीनपाल, विकास राठी, राकेश कमरे, राहुल बुरकुटे आदि उपस्थित रहे।