प्रशिक्षण वर्ग में होने वाले विभिन्न सत्रों व व्यवस्था के प्रभारी नियुक्त

275

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी ‘मंडलस्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग’ के संबंध में भाजपा मंडल कुकरेल की बैठक आहूत की गई| प्रशिक्षण वर्ग में होने वाले विभिन्न सत्रों व व्यवस्था के प्रभारी नियुक्त किये गए। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, भाजपा मंडल कुकरेल के अध्यक्ष टेलेश्वर ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी राजाराम मंडावी, पूर्व सभापति जिला पंचायत फत्तेलाल ध्रुव, महामंत्री द्वय वामन साहू, अखिलेश प्रजापति, महेश गोटा,

भाजयुमो अध्यक्ष घनश्याम साहू, महामंत्री व जनपद सदस्य शैलेन्द्र साहू, कुम्हड़ा सरपंच श्रीमती ईश्वरी नेताम, केरेगांव पूर्व सरपंच श्रीमती रूपोतीन ध्रुव, भानुप्रताप साहू, हेमलाल ध्रुव, बृजलाल मंडावी, ननकूदास, संजय शांडिल्य, उत्तमसाहू, मिलाप साहू, वनलाल साहू, धनंजय विश्वकर्मा, हरेंद्र राजपूत, शुभम यदु सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।