नाबालिग बालिका को डरा धमकाकर बलात्कार करने वाला आरोपी को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार

193

नाबालिग पीडिता हुई तीन महीने की गर्भवती

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाबालिग मामले की गंभीरता को लेते हुए, त्वरित कार्यवाही किये जाने के दिये थे निर्देश

धमतरी | थाना कुरूद में दिनांक 27.01.22 को प्रार्थिया द्वारा थाना कुरूद आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में आरोपी सुर्दशन नागरची से 5000/- हजार रूपये उधार लिये उसी दिन से प्रार्थिया कि लडकी पीडिता पर आरोपी ने बुरी नियत रखकर प्रार्थिया की लडकी को आरोपी सुर्दशन नागरची अपने घर में बुला बुला कर लगातार लडकी से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करता था। आरोपी के द्वारा किसी को बताने पर जान से मारकर खत्म कर दूंगा कहकर धमकी दिया जाता था कि दिनांक 27.01.23 को पीडिता का तीन माह से माहवारी नहीं आने से कुरूद के पैथालॉजी लैब में जाकर चेक कराने से पता चला कि पीडिता तीन माह से गर्भवती है |

घटना की जानकारी तुरंत पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाबालिग के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू मार्गदर्शन में एसडीओपी.कुरुद के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटे में आरोपी सुर्दशन नागरची पिता सुकालू नागरची उम्र 60 वर्ष निवासी संजय नगर कुरूद थाना कुरूद को हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो घटना करने से स्वीकार करने पर अप०क्र.57/ 23 धारा 294, 323, 506, 376, ( 2 ) (एन) भादवि० 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश की जा रही है।