धीवर समाज ने हर्षोल्लास से मनाया दीपावली उत्सव

127

धमतरी । धीवर समाज का दीवाली मिलन समारोह कल शीतला मंदिर परिसर धीवर समाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मान.परमेश्वर फूटान, संरक्षक, छ.ग. धीवर समाज महासभा, रायपुर, विशिष्ट अतिथि होरी लाल मत्स्यपाल, उपकोषाध्यक्ष, धीवर समाज महासभा रायपुर एवं अध्यक्षता नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष धीवर समाज, सोहन धीवर सचिव, सोनू नाग कोषाध्यक्ष, छ.ग.धीवर समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा संध्या हिरवानी, महिला प्रकोष्ठ धमतरी की अध्यक्षा आशा धीवर, उपाध्यक्षगण शीला धीवर, मीना बैगा नाग, कृष्णा हिरवानी, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, फिरोज हिरवानी अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, बलराम हिरवानी, दीनू पेंदरिया, दुर्गेश रिगरी, हेमन्त फूटान,सोनूलाल कोसरिया, चतुर्भुज हिरवानी, दिलीप धरमगुड़ी, मोतीलाल फूटान, केशव सपहा एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए ।
बैठक में परिजनों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया तथा मिष्ठान वितरण किया गया ।

साथ ही आई टी टीम का गठन किया गया । समाज के 18 से 70 साल के समस्त परिजनों का 05 लाख रुपए का निःशुल्क दुर्घटना बीमा कराने, समाज भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की कार्य योजना तैयार किया गया।