ग्यारहवीं शरीफ मुबारक जुलूस-ए-गौसिया निकला शान से

153

धमतरी। ग्यारहवीं शरीफ के मुबारक मौके पर धमतरी में सोमवार को बाद नमाज मगरीब जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। जामा मस्जिद से निकल कर यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस वहीं पहुंचा।

युवाओं की टोली सरकारे गौसे आजम की शान में नात मनकबत पेश करते हुए चल रहे थे। धमतरी के इतिहास में पहली बार सरकारे गौसे आजम की शान में जुलूस निकला, जिसे लेकर मुस्लिम समाज में काफी उत्साह रहा। इसके बाद लंगर का प्रोग्राम हुआ। जुलूस-ए-गौसिया में तनवीर उस्मान, शरीफ रोकडिय़ा, हाजी मैनुद्दीन खिलची, शरीफ गोंड़, शकील भाई, अनस उस्मान,अख्तर भाई, इकबाल खोखर, अनस निर्वाण,रेहान विरानी, नूर गोरी,वकार अहमद,मजहर अली, समशाद खान, नदीम भाई, फारूख जाजम, तनवीर कुरैशी, रशीद खत्री, सलीम उमर, वसीम खान, रिजवान गोरी, इस्माइल रजा, मो. मेहराब खान, इश्हाक भाई, परवेज खिलची समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।