छात्रवृत्ति में घोटाला, एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

624

धमतरी| छात्रवृत्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुये एनएसयूआई ने पीजी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया । एनएसयूआई के हस्ताक्षर अभियान के दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी हस्ताक्षर करने पहुचे थे।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार धमतरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा नही दी जा रही छात्रवृत्ति के खिलाफ पीजी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश से लगातार भेदभाव किया जा रहा है । जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है|

केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली एसटी, एससी एवं नेशनल छात्रवृत्ति भी छात्रों को नही दी जा रही है । जिसका हम विरोध करते  हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाये । केंद्र सरकार ने  छात्रवृत्ति में घोटाला किया है जिसकी एनएसयूआई  कड़ी निंदा करती है । इस अभियान में प्रमुख रूप से प्रभात साहू, नमन बंजारे, पूरन सोनी, फ़ैज़ अली खान, सौरभ राव, शास्वत साहू, संत मानिकपुरी, आशीष  जैन, हिमांचल देवांगन, कृष्णा सोनकर, ऋषभ ठाकुर, चितेन्द्र साहू समेत अन्य कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे ।