
डॉ सुधीर चटर्जी ने शिविर के दौरान किया मरीजों का बेहतर जांच व उपचार, किया गया नि:शुल्क दवाईयों का वितरण
धमतरी । डॉ. सुधीर चटर्जी ( एम.डी. मेडिसीन) चटर्जी हास्पिटल, धमतरी द्वारा ग्राम कुहकुहा (नारी) में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शुल्क दवा भी वितरण किया गया। कैंप में शुगर, खून, पेशाब, कम्प्यूटराइज ईसीजी मशीन जांच की सुविधा भी नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर के दौरान विभिन्न बीमारियों व लक्षणों के आधार पर मरीजों का उपचार किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य का लाभ उठाने बड़ी संख्या में मरीज शिविर में पहुंचे। पंजीयन पश्चात मरीजों का डॉ. सुधीर चटर्जी ने जांच व उपचार किया।
उक्त शिविर को सफल बनाने डा. सुधीर चटर्जी के साथ ही चटर्जी हास्पिटल के प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ भी जुटे रहे। इसके पश्चात जल्द ही ग्राम पंचायत भवन गोजी (नारी) में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया जायेगा। चटर्जी हास्पिटल में मधुमेह, थाइरॉइड एवं पैराथाइराईड, मोटापा, जनांगो की समस्या, मुहासे व अवांछित बालों की समस्या, हड्डियों की कमजोरी व टेढ़ापन, इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, एड्रिनल व पिटयुटरी ग्रंथि की समस्या, उच्च रक्तचाप, नपुंसकता एवं नि:संतान एवं कॉलेस्ट्राल की समस्या का बेहतर व उचित उपचार की सुविधा दी जा रही है।
डॉ सुधीर चटर्जी के बेहतर उपचार व सेवा से हजारों मरीज है संतुष्ट
डॉ. सुधीर चटर्जी ( एम.डी. मेडिसीन) जो कि जिले के विख्यात डॉ. स्व. सुनील चटर्जी के पुत्र है। डॉ. सुधीर भी अपने पिता की तरह ही मरीजों की सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे है। डॉ. सुधीर डायबिटीज, थाइरॉइड, मोटापा रोग के विशेषज्ञ है। और वर्तमान में चटर्जी हास्पिटल धमतरी में सेवाएं दे रहे है। वे निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व उपचार मरीजों को उपलब्ध करा रहे है।