ग्राम सांकरा में विधायक ने निर्माण कार्य का किया भूमि-पूजन

615

भूमि पूजन के बाद विधायक, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों के द्वारा किया गया पौधारोपण

धमतरी| धमतरी विधानसभा क्षेत्र के भोथली मंडल के अंतर्गत ग्राम सांकरा में विधायक द्वारा स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 5 लाख एवं समुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 6.50 लाख रुपए के कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

विधायक श्रीमती साहू ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को निर्माण कार्य के भूमि पूजन की बधाई देते हुए कहां की सड़क निर्माण कार्य हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी तो वही समुदायिक भवन आप सभी के लिए विभिन्न कार्यक्रमों व बैठकों के लिए सद्उपयोगी होगा । साथ ही छत्तीसगढ़ को हरा भरा और सुंदर बनाने के लिए प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है

जिसके तहत विधायक रंजना साहू के साथ जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किए। ग्रामीणों के द्वारा कार्यों की स्वीकृति के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, ओवेश शाह, जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, भोथली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष धनेंद्र साहू,अगेश्वर साहू, लीलेश्वर साहू ,सरपंच पार्वती ध्रुव, प्रमोद बंजारे , ध्रुव दास बघेल, गजेंद्र साहू, धनु राम, श्रीमती कलाबाई लता बाई, नंद कुमारी , बिंदु बाई सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।