गुड़गांव रह रहे बेटे के विवाह वर्षगाँठ की खुशियाँ विशेष बच्चों में बांटी

148

साथ बैठकर खाने से बच्चों में हैप्पीनेस बढ़ता है

धमतरी |  सेवाभावी श्रीमती रजनी बंसल अपने गुड़गांव में रह रहे बेटे के विवाह के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सार्थक के विशेष बच्चों के साथ खुशियां बांटने अपने परिवार के सदस्य रेखा अग्रवाल एवं सोनल अग्रवाल के साथ स्कूल आईं। बच्चों ने पुष्पगुच्छ व स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया ।
संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान के साथ मिलकर अतिथियो ने श्रीमती बंसल के बेटे के लिए बधाई गीत गाए ।जिसमे विशेष बच्चो ने डांस कर खूब एन्जॉय किया। सोनल अग्रवाल जो बच्चों से पहली बार मिली थीं बच्चो के खिले और मुस्कुराते चेहरे देख आनंदित होकर उनके बेहतर स्वास्थ की कामना करते हुए और भी मिलने आने का वादा किया। रजनी बंसल ने अपने बेटे विशाल और बहू पलक को वीडियो कॉल के द्वारा बच्चों से मिलवाया , दोनों ने बच्चों को हेलो कहा, बच्चों ने भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया। उस कपल को अपनी अनुपस्थिति में होने वाला, नए तरह का यह सेलिब्रेशन बहुत पसंद आया। रेखा अग्रवाल ने कहा कि ,उन्हें इन बच्चों से मिलना,मन को सुकून और सुखद अहसास दिलाता हैं।

तत्पश्चात बेटे और बहू के विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया और बच्चों को गिफ्ट पैकेट दिया। खुश होकर बच्चों ने भी उन्हें थैंक यू कहा। इस अवसर पर सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया कि, विभिन्न अवसरों पर समाज के लोग आकर, बच्चों को स्वयं स्वल्पाहार या भोजन कराते हैं वह बच्चों में हैप्पीनेस बढ़ाता है, और एक साथ खाने से उनमें उनकी भाषा में कम्युनिकेशन भी बेहतर होता है।
प्रशिक्षक मैथिली गोडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। गीतांजलि गुप्ता, स्वीटी सोनी देविका दीवान सुनैना गोडे, प्रेमबती साहू इस अवसर पर उपस्थित थे।