
धमतरी | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर एवं ग्रामीण द्वारा 6 जुलाई से 17 जुलाई के बीच विभिन्न तरह से विरोध प्रदर्शन कर केंद्र में सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने तथा महंगाई कम करने हल्ला बोल किया जाना है। इशी कड़ी में 6 जुलाई को धमतरी में कांग्रेसीयो ने पैदल मार्च कर हस्ताक्षर अभियान चलाया कांग्रेस कार्यकर्ता ताली-थाली बजाते केन्द्र सरकार के खिलाफ नारा लगाते कचहरी चौक से गोल बाजार होते हुए घड़ी चौक स्थित पेट्रोल पंप तक पैदल मार्च कर जमकर हल्ला बोला| केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर एवं ग्रामीण द्वारा मंगलवार को पेट्रोल -डीजल,रसोई गैस सहित आवश्यक खाद्य सामाग्री में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ पैदल मार्च कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्वाहन पर देश मे लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर एवं ग्रामीण द्वारा 6 जुलाई से 17 जुलाई के बीच विभिन्न तरह से विरोध प्रदर्शन कर केंद्र में सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने तथा महंगाई कम करने हल्ला बोल किया जाना है।इसी तारतम्य में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा एवं ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू के नेतृत्व में सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ताली-थाली बजाते केन्द्र सरकार के खिलाफ नारा लगाते कचहरी चौक से गोल बाजार होते हुए घड़ी चौक स्थित पेट्रोल पंप तक पैदल मार्च कर जमकर हल्ला बोला गया । तत्पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर एवं ग्रामीण द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जहां महंगाई से त्रस्त आम जनता के साथ साथ जिला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,महिला कांग्रेस कमेटी ,युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण भी केंद्र में बैठी मोदी सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की जब से मोदी सरकार केंद्र में बैठी है लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, आज पेट्रोल और डीजल का दाम एक समान हो गया है वही रसोई गैस की दाम हजार तक पहुच चुका है। केन्द्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को राष्ट्र हीत में महंगाई कम करनी चाहिए। वही पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने काहा की केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है, मोदी जी देश मे सिर्फ अडानी और अम्बानी जैसे उद्योग पतियों की सरकार है, इन्हें गरीबो के जीवन यापन से कोई लेना देना नही है इसीलिए पेट्रोल-डीजल रसोई गैस सहित आवश्यक खाद्य सामग्रियों पर आए दिन मूल्य वृद्धि कर गरीब जनता को महंगाई से लादे जा रहा है ।
महापौर विजय देवांगन ने कहा की जब से मोदी आई है कमर तोड़ महंगाई लाई है,केंद्र में बैठी मोदी सरकार जुमलेबाजी के अलावा देश सिर्फ और सिर्फ महंगाई को बढ़ाया है जो पेट्रोल 2014 में 60 रुपए लीटर में मिलता था आज वही 100 के पार हो गया है,रसोई गैस के दाम में भी बेतहासा वृध्दि की गई है जिससे आम जनता त्रस्त है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए काहा की मोदी की सरकार अब तक देश की सबसे निकम्मी सरकार है आने वाले लोकसभा चुनाव में इस निकम्मी सरकार को देश की जनता जरूर सबक सिखाएगी।
ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,आकाश गोलछा एवं घनश्याम साहू ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 6 जुलाई को पैदल मार्च कर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया वही 14 जुलाई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 5 किलो मीटर का सायकल यात्रा,एवं 17 जुलाई को पैदल मार्च किया जाना है जिसकी तैयारी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना जी के मार्गदर्शन में जिले के सभी ब्लॉकों में किया जाना है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ,पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर ,महामंत्री आलोक जाधव ,जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया , वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेंद्र आजमानी,आनंद पवार ,अरुण चौधरी,सुधीर बल्लाल, संयुक्त महामंत्री मनजीत छाबड़ा, गौरी शंकर पांडे,सलीम गौस, तिलक सोनकर,ब्लॉक कांग्रेस शहर महामंत्री अंबर चंद्राकर, कोषाध्यक्ष निर्मल साहू ,वीरू महाजन ,आशीष त्रिवेदी, आशुतोष खरे,मयूर पारख,नीलेश पवार, रितेश पवार, प्रवीण नामदेव, अमित बाल्मीकि, हर्ष जैन, मनीष जैन, तीरथ चक्रधारी, जितेंद्र नाग ,श्रीकांत तिवारी ,संजय देवांगन,ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री युवराज शर्मा, तारिक रजा ,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कनक शाह ,वीना देवांगन ,नगर निगम एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर, गुड्डा पंडरिया, राजेश पांडे ,सूरज गहरवाल,ममता शर्मा, नीलू पवार ,कुणाल गायकवाड, गुरु गोपाल गोस्वामी ,गौतम वाधवानी ,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ,जय श्रीवास्तव ,टीका राम साहू ,पेखन लाल साहू, किशन साहू, पीयूष पांडे ,उदित साहू ,अनीश वर्मा ,देवानंद नेताम ,शिवदयाल, संतराम, शंभू राम, सहदेव साहू,चमन साहू, सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।