कलेक्टर की पहल पर दिनेश को मिलेगी बीमा की राशि

24

करेलीबड़ी गांव में पेयजल समस्या का शीघ्र होगा निराकरण, जनदर्शन में मिले 57 आवेदन

धमतरी | लोगों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन कलेक्टोरेट में किया जाता है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या व शिकायतें सुनी और उनका गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। नगरी निवासी श्री दिनेश कुमार नेताम ने आज जनदर्शन में पहुंचकर बताया कि उनका परिवार तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य करता है। बीते वर्ष उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी हैं। शासन द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रदान की जाने वाली बीमा की राशि अब तक नहीं मिल पायी है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उक्त आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु वनमंडलाधिकारी को निर्देशित किया। वहीं ग्राम परसट्टी निवासी दिव्यांग श्री मानिकराम साहू ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए एसडीमए धमतरी को निर्देशित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिव्यांग मानिकराम साहू से शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेने को भी कहा। मानिकराम ने बताया कि उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुका है और शासन की पेंशन योजना का लाभ भी मिल रहा है। इसी तरह सरपंच, ग्राम पंचायत करेलीबड़ी ने अपने आवेदन में पेयजल, नवीन बोर, ग्राम विकास हेतु नवीन कार्य स्वीकृत करने, निस्तारी हेतु तालाबों में पानी देने सहित अन्य समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने एसडीएम कुरूद और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल की समस्या को खत्म करने शीघ्र कार्यवाही कर अवगत कराने कहा। वहीं नारी गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रही अवैध रेत खदानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने कहा।