कर्मचारी सम्मेलन में वार्षिक कलेण्डर का हुआ विमोचन।आकर्षक रहा स्कूली बच्चों का आदिवासी नृत्य : प्रतिभावान छात्रों के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

479

नगरी| छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ब्लॉक शाखा नगरी का विकासखंड स्तरीय प्रथम कर्मचारी सम्मेलन सह पारिवारिक मिलन समारोह 16 फरवरी,रविवार को गोंडवाना सामाजिक भवन चुरियारा डीही नगरी में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथमकार्यक्रम के प्रथम सत्रउदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अजजा सेवक संघ छग अध्यक्षता श्री जे एल मरई जिलाध्यक्ष ,डोमार सिंह ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष,श्रवण मरकाम पूर्व विधायक,छेदप्रकाश कौशील अध्यक्ष गोंड़ समाज ,बंशी श्रीमाली सचिव सर्व आदिवासी समाज ,मंगिया राम चनाप,के एस ठाकुर विशेष अतिथियों की मौजूदगी में आदिशक्ति बूढ़ादेव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। समारोह में उपस्थित मंचस्थ अतिथियों का भावभीनी स्वागत सत्कार किया गया तथा स्वागत गीत कन्या

परिसर दुगली के कमार बालिकाओ के द्वारा प्रस्तुत किया गया तपश्चात संगठनात्मक बिन्दुओ पर परिचर्चा करते हुए कैरियर निर्माण पर युवाओ का मार्गदर्शन किया गया। मंचस्थ अतिथियों के द्वारा कर्मचारियों के संगठन को मजबूत बनाने के साथ अधिकार के लिए संगठित होने और समाज हित में कार्य करने का बल दिया गया। इसी सत्र में आदिवासी वर्ग के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान, जो कि गत वर्ष के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में ब्लॉक में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये थे, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। दोपहर भोजन अवकाश के बाद समापन सत्र जिसमें डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र मुख्य अतिथि अध्यक्षता श्री डोमार सिंह ध्रुव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अम्बिका मरकाम पूर्व विधायक, श्रीमती पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक, श्री श्रवण मरकाम पूर्व विधायक एवं उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, ए,एल ध्रुव एडिशनल कलेक्टर,आर एल देव एसडीओ,नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम सहित जनपद सदस्य ,सरपंच,पार्षद तथा सेवानिवृत्त अधिकारी लखनलाल ध्रुव,पी सी गंगेश,आर डी सोरी,पुराणिक नेताम उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विधायक महोदया द्वारा संघ के वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया गया।ततपश्चात हाल में शासकीय कार्य से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों का शॉल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया तथाइसी तरह नवनिर्वाचित पार्षद, सरपंच, जनपद सदस्य,जनपद अध्यक्ष,तथा जिला पंचायत सदस्यों को प्रतीक चिन्हभेंट कर सम्मान किया गया। पूरे समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बीच बीच में आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य और संगीत आकर्षक पारम्परिक वेषभूषा में कन्या परिसर दुगली,कन्या आश्रम बोराई, कन्या छात्रावास नगरी तथा प्री मैट्रिक बालक छात्रावास नगरी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जो बेहद आकर्षण का केंद्र रहा। संघ द्वारा प्रत्येक संस्था को एक एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई। समारोह को श्री आर एल देव विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी, श्री बी आर ध्रुव उप संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग, श्री रविशंकर ध्रुव सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग गरियाबंद, सहित कई अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सलाहकार श्री डी के सूर्यवंशी,जिला सचिव महेंद्र बोर्झा, पूर्व अध्यक्ष हृदय लाल नाग, उपाध्यक्ष नेमीचंद देव, मोहन सिंह कुरू, गजेसिंह मरकाम, सुरेन्द्र ध्रुव, महेश्वर सिंह जयसिन्धु, कोषाध्यक्ष कृपा राम मरकाम, संगठन मंत्री माखन ध्रुव, आसत राम समरथ सचिव बुधराम नेताम सहसचिव हरीश कश्यप ओमप्रकाश देव, संतोष कुंजाम सातों जोन के अध्यक्ष सर्वश्री आर डी नेताम बेलरगांव, लक्ष्मीनाथ ध्रुव सांकरा, राजकुमार पोयाम कुकरेल, रमतूराम नेताम बोराई,डॉ एस के नाग,डॉ अमित नागेश, शेष सोम,हरख मंडावी, प्रीतम मंडावी, द्वारिका नेताम, लखमू राम मरकाम, श्रीमती ईश्वरी ध्रुव, श्रीमती सुनीता ध्रुव, जलबती नागेश, जानकी छेदेहा, पुष्पा ध्रुव,अश्वनी नेताम, हेमलता क़ुररु, बिसरी नेताम,रैनकुमार नेताम,अनित ध्रुव,बलराम सोरी,कोमल देव नेताम,आधार सिंह ध्रुव,डिकेश चिन्ड़ा रति राम मरकाम,अशोक बिसेन,संजीव नाग,चंद्रहास शांडिल्य, सहितजोन प्रभारी गण,सक्रिय सदस्य गण और शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्य भारी संख्या में महिला – पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नेमीचंद देव और मंच संचालन सुरेश ध्रुव महासचिव और सुरेन्द्र नेताम मीडिया प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया।