
साहित्य और समाजसेवा में योगदान देने वाले सुरजीत नवदीप जी को शहरवासियों ने दीं शुभकामनाएं, प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने निवास पर पहुंचकर किया सम्मान
धमतरी | धमतरी के सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार एवं समाजसेवी सुरजीत नवदीप जी के जन्मदिवस पर शहरभर से उन्हें शुभकामनाएं प्राप्त हुईं। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी और पूर्व महापौर विजय देवांगन उनके निवास पहुंचे। सुरजीत जी की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सुरजीत नवदीप जी ने अपनी सशक्त लेखनी और निःस्वार्थ सेवा से धमतरी को नई पहचान दी है। उनकी कविताओं ने समाज को दिशा दी है और वे हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सुरजीत नवदीप जी स्वस्थ और दीर्घायु रहें तथा अपनी रचनात्मकता व सेवाभाव से समाज को प्रेरणा देते रहें। इस अवसर पर अनेक शहरवासियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल स्वास्थ्य और रचनात्मक जीवन की कामना की।





