Home Latest SP बीपी राजभानू और ASP मनीषा ठाकुर रावटे को मानव सेवा सम्मान 

SP बीपी राजभानू और ASP मनीषा ठाकुर रावटे को मानव सेवा सम्मान 

धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे को विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल के दौर में उनके द्वारा किए गए सुरक्षात्मक व्यवस्था, जागरूकता व ऊर्जावान सहभागिता के साथ-साथ जनमानस के सहयोग हेतु किए गए प्रेरणात्मक कार्य से प्रभावित होकर तेजस्विनी फाउंडेशन ग्रुप ने मानव सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र प्रेषित किया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण काल के इस दौर में धमतरी पुलिस अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ नित्य ऐसे कार्य कर रही है जिसकी आम जनता में काफी सराहना हो रही है। चाहे वह लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधित उपाय हो, कानून-व्यवस्था हो या सामाजिक रूप से किए गए ऐसे कार्य जो समाज की नजरों में पुलिस की छवि और भूमिका को उज्जवल कर रहे हो। साथ ही पुलिस कप्तान की मिलनसार व शांत छवि एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी की हर परिस्थितियों में सक्रियता तथा अधीनस्थ पुलिस स्टाफ के साथ कर्तव्यों का निर्वहन जो अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इकाई में पदस्थ सभी पुलिस राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने कप्तान व उप कप्तान को बधाई देते हुए उनसे सतत मार्गदर्शन की अपेक्षा की हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version