सिंधी समाज का आक्रोश फूटा — पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी ने निकाली विशाल रैली, किया कोतवाली थाने का घेराव

197

अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापनअमित बघेल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

धमतरीl धमतरी शहर में रविवार को सिंधी समाज का आक्रोश सड़कों पर उमड़ पड़ा। पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाजजन एकजुट होकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा की गई अभद्र और अशोभनीय टिप्पणियों के विरोध में उतरे। समाज के लोगों ने पहले शहर के प्रमुख मार्गों से शांतिपूर्ण आक्रोश रैली निकाली और बाद में कोतवाली थाने का घेराव कर अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

पहले भी हो चुका है विरोध

यह पहला अवसर नहीं है जब सिंधी समाज ने इस विषय पर नाराज़गी जताई हो। इससे पूर्व भी समाज ने अमित बघेल द्वारा दिए गए विवादित बयानों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय भी थाने का घेराव कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन अब तक गिरफ्तारी न होने से समाज में असंतोष और आक्रोश दोनों गहराया है।

अभद्र टिप्पणी से समाज की भावनाएँ आहत

समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अमित बघेल ने न केवल सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के बारे में आपत्तिजनक बातें कही हैं, बल्कि समाज के देवी-देवताओं और धार्मिक आस्थाओं का भी अपमान किया है। इस प्रकार की टिप्पणियाँ सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली हैं, और प्रशासन को ऐसी प्रवृत्तियों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।

रैली में उमड़ा जनसैलाब

सुबह से ही शहर के विभिन्न मोहल्लों से समाजजन झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर रैली स्थल पर पहुँचे। “अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे”, “अभद्र टिप्पणी करने वालों को सज़ा दो” जैसे नारे गूंजते रहे। महिलाएँ, बुजुर्ग और युवा—सभी ने अनुशासित तरीके से भाग लेकर अपनी एकता और संगठन शक्ति का परिचय दिया।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया

प्रदर्शन के पश्चात समाज के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से माँग की गई कि —

  1. अमित बघेल की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
  2. उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई हो।
  3. समाज की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
  4. भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।

सिंधी पंचायत की चेतावनी

पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज राज्यभर में बड़े आंदोलन की अब तैयारी करेगा। उन्होंने कहा, “हमारा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

प्रशासनिक हलकों में हलचल

प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमले में भी हलचल देखी गई। तहसीलदार ने समाज के प्रतिनिधियों से ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि ज्ञापन को शासन स्तर पर भेजा जाएगा तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी का यह विरोध सिर्फ एक व्यक्ति की टिप्पणी के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की अस्मिता और आस्था की रक्षा का प्रतीक बन गया है। यह रैली न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि प्रदेशभर में सिंधी समाज की एकजुटता और सजगता का संदेश दे रही है।

पूरे कार्यक्रम में इनका रहा प्रमुख योगदान

आयोजन में माइक संचालन  बंटी वाधवानी, राजू भोजवानी , राजेश चावला ने की कानूनी प्रक्रिया का संचालन
रजत जसूजा, गौतम वाधवानी रैली संचालन
विजय पंजाबी , दौलत वाधवानी, मनीष वाधवानी, अमित बजाज, रोहित बख्तानी,

पूरे आयोजन में यह रहे शामिल

पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी चन्दु जसवानी, रामचन्द वाधवानी, महेश रामरख्यानी, अशोक डुम्बानी,मीडिया प्रभारी राजेश चावला, संतोष तेजवानी,