धमतरी विधायक का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, बेडशीट की कमी दूर करने के दिए निर्देश

34

धमतरी l धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने शनिवार को जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। कई मरीजों ने विधायक से बेडशीट की कमी की शिकायत की, जिस पर विधायक साहू ने अस्पताल प्रशासन को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

  • निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल परिसर में फैली गंदगी, बंद पड़ी मशीनों, तथा चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई और सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।