धमतरी-नगरी मार्ग पर बस हादसा: मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, कई घायल

172

धमतरी। गुरुवार को धमतरी-नगरी मार्ग पर खड़ादाह केरेगांव के पास डीआरडी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं।

बस क्रमांक सीजी 04 E 2872 दोपहर करीब 12:30 बजे धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण व राहगीरों ने यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।

हाईवे पेट्रोलिंग 2 से प्रधान आरक्षक चमन ध्रुव और आरक्षक वेद मरकाम भी पहुंचे। उन्होंने घायल टीकाराम साहू 58 वर्ष और उनकी पत्नी कुमारी बाई साहू 54 वर्ष निवासी ग्राम बेलौदी को जिला अस्पताल लाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस से एक महिला कलेसिया निषाद ग्राम बासनवाही और एक 4 साल की बच्ची रागिनी निषाद को लाया गया। जहां पर डॉ तेजस शाह ने जांच के बाद रागिनी को मृत घोषित कर दिया। कलेसिया बाई ने बताया कि वह अछोटा रिश्तेदार के घर आई थी और अपनी नातिन के साथ वापस घर लौट रही थी।फिलहाल केरेगांव पुलिस आगे की कार्रवाई शूरू कर मामले की जांच में जुट गई है।