Home Latest CSC के माध्यम से महिलायें हो रही सशक्त – सुनील सोनी, उत्कृष्ट...

CSC के माध्यम से महिलायें हो रही सशक्त – सुनील सोनी, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला उद्यमियों का किया गया सम्मान

रायपुर |  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर CSC द्वारा महिला ग्राम स्तरीय उद्यमियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुनील सोनी, सांसद, रायपुर लोकसभा ने अपने उद्बोधन मे बताया कि राज्य में संचालित 17000 सामान्य सेवा केंद्रों में लगभग 7000 से अधिक महिला उद्यमी अपने अपने केंद्रों का सफल संचालन कर रही है। ये महिलायें अपने-अपने जिले में महिला सशक्तिकरण का सर्वोत्तम उदाहरण पेश कर रही है जिसमें अन्य महिलाओं को भी अपने व्यवसाय में जोड़कर ग्रामीण महिलाओं को नए रोजगार उपलब्ध करा रही है।
राज्य की इन महिला उद्यमियों द्वारा बैंक सखी और डिजी पे सखी के माध्यम से सुदूर ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को उनके बैंक खाते में प्राप्त अनेक योजनाओं का भुगतान, स्त्री स्वाभिमान योजना अंतर्गत सेनेटरी पेड बनाया जाकर सीएसआर अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। भारतनेट परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में फाइबर आप्टिक के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। ग्रामीण अंचलों में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाकर वितरित किए जा रहे है। राज्य में इस महिला उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से 76 लाख से अधिक श्रमिकों का ई श्रम पंजीयन किया जाकर शासकीय योजनाओं का लाभ पहुचाया जा रहा है।


ये बहने अपने क्षेत्र में महिला स्वावलंबन का उदाहरण पेश कर रही है और साथ ही साथ अन्य बहनों को भी रोजगार उपलब्ध करा रही है।  इस अवसर पर 300 महिला उद्यमी शामिल हुए जो की छत्तीसगढ़ के गावों मे सी एस सी का सफलता पूर्वक संचालन करती है सुदूर गावों मे जहा कोई भी बैंक नही पहुँच पाया है वहा भी बैंकिंग सेवाएं दे रही है

इसी के साथ अभी सबसे जरूरी सेवाएं जिसकी आम जनता को सबसे ज्यादा जरूरत है आयुष मान कार्ड, ई श्रमिक कार्ड, पैन कार्ड से आधार लिंक का कार्य सफलता पूर्वक कर रही है इसके साथ ही हमारे ई स्टोर पोर्टल से गावों मे ही बनी वस्तुओ को पुरे भारत मे भी बेच रही है जिससे उनको एक निश्चित आय की प्राप्ति हो रही है और वे सशक्त हो रही है इसके साथ ही भारत नेट प्रोजेक्ट की सहायता से पुरे पंचयतो में  भी इंटरनेट पहुँचा कर पंचायतों मे छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओ का भी पुरा कार्य ऑनलाइन  कर रही है  इस वर्क शॉप मे रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, सरगुजा, सूरजपुर, मुंगेली , गरियाबंद एवं अन्य जिलों से आये थे यहाँ पर अच्छे कार्य करने वाले महिला वी एल ई को मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी के हाथो सम्मानित भी किया गया विशेष अतिथि के रूप मे मोहन एंटी, डॉ अनुराधा ओझा प्रोफेसर एवं एच ओ डी आयुर्वेदिक कॉलेज रायपुर, श्रीमती गीता शर्मा छत्तीसगढ़ भाषा विशेष, सुश्री सुधा बाँटिया जी एसटी वकील, तनूजा रायचुरा चैम्पियन वी एल ई धमतरी, मदन मोहन रावत स्टेट हेड सी एस सी थे |


सम्मानित किये गए वी एल ई तनुजा रायचुरा धमतरी, जया डवेदी रायपुर, दुर्गेश नंदनी धमतरी, हुस्नआरा जशपुर, मौसमी ताम्रकर दुर्ग, रेनु जैन रायपुर, दीपिका साहू बालोद, रजनी साहू बलोदाबाज़ार,मधु जैन बलोदाबाज़ार, बेबी तब्बसुम रिज़वी  धमतरी, अंजू सेन दुर्ग, आरती महतो कोरबा,कटलेकर मुंगेली,नागेश्वरी राजनांदगाव, पुष्पा सेठ रायगढ़, भानुप्रिया बेमेतरा, हीमा डेनिस एंटी रायपुर, निशा सिंह दुर्ग|

सांसद सुनील सोंनी जी

 

मदन मोहन रावत स्टेट हेड सी एस सी

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version