Latest Breaking : सरकार ने निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम्स का अधिग्रहण निरस्त किया , नया आदेश तत्काल लागू 26/03/2020 542 FacebookWhatsApp रायपुर | सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपने लिए फैसले को निरस्त कर दिया है. संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने अभी अभी जारी एक आदेश में कहा है कि समस्त निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम्स के अधिगृहण आदेश को निरस्त किया जाता है.