Home आयोजन कालिका मंदिर प्रांगण में दशहरा उत्सव, भगवान राम के आदर्शों पर चलने का...

कालिका मंदिर प्रांगण में दशहरा उत्सव, भगवान राम के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प 

धमतरी |कालिका मंदिर समिति व शांति लोककला मंच आमापारा धमतरी द्वारा कालिका मंदिर प्रांगण में दशहरा उत्सव मनाया गया | सर्वप्रथम भगवान श्री रामचन्द्र की आरती की गई तत्पश्चात रावण का पुतला दहन किया गया | अतिथि के रूप मौजूद  नंदलाल जसवानी ने कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति हम सबकी अटूट आस्था, विश्वास है | असत्य पर सत्य की विजय, अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व विजयदशमी सदियों से मनाते  हुए आ रहे है | आमापारा के पार्षद विजय मोटवानी, सुरेश वर्ल्यानी, डब्लू सिंग, अविनाश दुबे ने भी सभी को नवरात्र व दशहरा पर्व की बधाई दी | कालिका मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष व शांति लोक कला मंच के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि 25 वर्षो से समिति द्वारा लगातार रामलीला रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है लेकिन इस समय पूरा विश्व  कोविद 19 कोरोना महामारी से त्रस्त है इसलिये कार्यक्रम को सीमित किया गया | कार्यक्रम में सचिव गजानंद मीनपाल, प्रहलाद पटेल, पुजारी जीपी त्रिपाठी, विजय शर्मा, छोटू ढीमर, विकास  नाग, प्रकाश नाग, गोलू पटेल, अजय नेताम, नरेंद्र नागवंशी, मनीष शर्मा, राजा ढीमर, हर्ष शर्मा, गीता राम यादव, संतोष पटेल, अमन नाग, ईश्वर निषाद, पिंटू निषाद, पिंटू साहू, सोमदत्त पटेल, वेदप्रकाश पटेल, सुरेंद्र ढीमर, राहुल, नीरज एवम बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे |
 

error: Content is protected !!
Exit mobile version