सटोरियों पर कार्यवाही नगद 840/- रूपये जप्त

34

धमतरी पुलिस कोतवाली थाना द्वारा सट्टा खेला रहे सटोरियों पर छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 धारा 06(ख)के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही, सटोरियों से नगद 840/- रूपये,एवं 01नग मोबाईल कीमती 5000/- रूपये,04 नग सट्टा पट्टी सहित 01नग लेखन सामाग्री किया गया जब्त, धमतरी पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा,नशीली दवाई, अवैध शराब के विरुद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही, धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। , इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा एक सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

 धमतरी |आरोपी बिरेन्द्र कुमार ढीमर पिता श्याम लाल ढीमर उम्र 55 वर्ष साकीन आमापारा गौरा गौरी के पास धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा राम सागर पारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।

जिनके पास से 840/-रूपये नगदी,एक नग मोबाईल कीमती लगभग 5000/- रूपये जुमला 5840/- रूपये, चार नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ सट्टा पट्टी,01 नग डाट पेन जप्त किया गया।उक्त सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (ख)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरी.राजेश, प्रआर.हरिशंकर सिन्हा,हरीश साहू,आरक्षक महेन्द्र सिन्हा,सुजय मंडल, पीताम्बर राजपूत,महिला आरक्षक सुनीता नेताम का विशेष योगदान रहा।