रायपुर । कोल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर चल रही आईएएस अफसर रानू साहू को आज रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
ज्ञात हो कि ईडी ने अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने केवल 3 दिन की रिमांड स्वीकृत की थी। रानू साहू की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है। सूत्रों ने बताया कि एडीजे अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में रानू साहू को पेश किया जाएगा। रिमाण्ड के दौरान ईडी ने डायरी, मोबाइल चैट के अलावा अन्य मामलो में पूछताछ की है। जानकारों की माने तो ईडी एक बार फिर से अदालत में रिमांड की मांग कर सकती है।
विदित हो कि कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पिछले शुक्रवार को ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू के देवेन्द्र नगर स्थित निवास में छापा मारा था और उन्हें हिरासत में लिया था। इसके बाद अगले ही दिन शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था।