
धमतरी। बिरनपुर जिला बेमेतरा निवासी भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या से प्रदेश स्तर पर साहू समाज आक्रोशित है।हत्या
की घोर निंदा करते हुए दोषियों को फांसी देने एवं पीड़ित परिवार को न्याय, मुआवजा हेतु एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल को साहू समाज ने ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि अतिशीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर साहू समाज उग्र धरना प्रदर्शन करेगा,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू,सचिव लीलाराम, गोपी राम, पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, ललित चौधरी, विजय गौतम,गोपाल साहू, चंद्रकला साहू, चंद्रिका साहू, पूर्णिमा साहू, भीषम साहू, निखिलेश देवान,प्रवीण साहू अनिल,असमत साहू, महेश साहू, पुष्पेंद्र, डॉ.भूपेंद्र साहू, रामकुमार साहू, राजकुमार साहू, सागर, चंद्रशेखर साहू पूरण साहू, योगेश्वर साहू,राजेन्द्र साहू, नीलमणि साहू, उपेंद्र साहू,भागवत साहू के साथ बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और समाजिक जन उपस्थित थे।
