गुरु घासी दास बाबा जी ने समाज में एकता, भाईचारा व समरसता का संदेश दिया था -इंदर चोपड़ा

106

धमतरी | ग्राम पिपरछेड़ी (गगरा) त्रि दिवसीय भव्य ज्ञान श्रोत सतनाम सम्मेलन एवं मंगल चौका के अवसर पर उपस्थित हुए माननीय पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा की संत गुरु घासी दास बाबा जी ने समाज में एकता, भाईचारा व समरसता का संदेश दिया था। साथ ही साथ समाज में सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने का योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में रामाधार साहू, सुरेंद्र चंद्राकर, प्रवीण साहू, परमानंद साहू, कृपाराम साहू, संतोष तेजवानी, राकेश चंदवानी, दिग्विजय सिंह ध्रुव, भीखाराम सोनवानी, मुन्ना भारती, भगवान सिंह सोनवानी, रामेश्वर कुर्रे, ओंकार दृतलहरें, अमृत सोनवानी, चिंताराम जोशी, एन आर मारकंडे, परस सोनवानी, हेमलाल बंजारे, मोहन कोसले, बलराम बंदे, अलख बंजारे, बलराम बंजारे, ओंकार लहरी, मानिक सिलवानी, समस्त सामाजिक संगठन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।