गौमाता चिकित्सक सम्मान से हुवे अभिभूत,रूधे स्वर मे कहा हमारी सेवा को मिली पहचान

106

पशुधन नस्ल सुधार मे प्रथम है छत्तीसगढ़ में जिला
माँ जीवन देने तो गौमाता जीवन भर पालन करने पिलाती है दूध- राजेश शर्मा
भारतमाता ,गौमाता, धरतीमाता के प्रति समर्पित लोगों का सदैव कृतार्थ रहेगा समाज – राजेंद्र शर्मा
धमतरी। पशु चिकित्सक के रूप में पूरे ब्लॉक के स्तर पर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा गर्मी, सर्दी तथा बरसात के विपरीत परिस्थितियों में 24 घंटा दे रहे चिकित्सकों जिनके कारण ही पूरे छत्तीसगढ़ में नस्ल सुधार अभियान में धमतरी जिला नंबर वन पर है ,का सम्मान शहर के समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा द्वारा किया गया पहली बार उनका सार्वजनिक रूप से हुए सम्मान से वे काफी अभिभूत नजर आए तथा उन्होंने रूधे स्वर में कहा कि हमारी सेवा व तप को पहचान आज प्राप्त हुई है।

पशुधन विकास विभाग मुजगहन के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मान करते हुए पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि बाल्यावस्था में माता शिशु को जन्म देकर एक सीमित समय के लिए दूध पिलाती है लेकिन गौ माता पूरे समाज को जीवन भर अपना दूध पिला कर जीवन देती है लेकिन यही गौ माता को संरक्षित तथा संवर्धित करते हुए सेवा करने का प्रमुख माध्यम पशु चिकित्सक होते हैं जो धरती पर ईश्वर के अवतार के रूप में कार्य करते हैं वही विशेष रुप से उपस्थित नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गौ माता का योगदान महत्वपूर्ण जिसे प्रोत्साहित करने के लिए समस्त पशु चिकित्सकों का समाज को सदैव ऋणी रहना पड़ेगा यह कार्य वास्तव में माता ,धरती माता, भारत माता की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गौ माता को भारत के धर्म शास्त्रों के अनुसार पूजनीय बंदनीय बनाकर सेवा का आधार बनाती है सम्मान के इस अवसर पर विकास शर्मा लकी डागा भी उपस्थित रहे ।वही सम्मान के लिए विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डाँ. टी.आर. वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सक गणों में, डॉ एन आर टंडन मुजगहन ,डॉक्टर एस के ध्रुव पूरी, डॉ जे आर कौशल छाती ,डॉक्टर एमआर तारक देमार ,डॉक्टर एम हिरवानी सोरम ,डॉ बीएस साहू भोथली, डॉ बीएल अग्रवाल राखी ,डीआर मेश्राम खरतुली, डॉ एस आर नेताम आमदी, डॉ वेद प्रकाश मुजगहन ,डॉक्टर नेमीचंद पशु चिकित्सा प्रभारी आमदी, डॉ सीमा कृपलानी शल्य चिकित्सक ,डॉक्टर श्रीमती मनीषा कौशल ,डाँ. अनमोल रत्न सहित आँफिस स्टॉप घनश्याम ,द्रोणाचार्य ,श्रवण सिंह, श्रीमती महेश्वरी ,श्रीमती संध्या शामिल है ।