
धमतरी | अपने सुहाग की सलामती के लिए सुहागिन महिला प्रतिवर्ष की तरह करवा चौथ का व्रत रखें। जिसमें बालाजी कॉलोनी स्थित मां कालिका मंदिर में व्रती महिलाएं सुंदर परिधान में एकत्र होकर सामूहिक पूजा अर्चना किया एवं मां करवा एवं मां कालिका माई से अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए प्रार्थना किया। इस दिन सुहागिन स्त्रियां प्रातः स्नान कर निर्जला व्रत का संकल्प लेते हैं एवं शाम को एक साथ एकत्र होकर करवा मिट्टी के बने छोटे कलश की पूजा करती हैं। सभी महिलाएं करवा को एक हाथ से दूसरे हाथ चलाते हैं ।जिसे करवा फेरना कहा जाता है।
विधि पूर्वक पूजा के पश्चात करवा चौथ व्रत कथा श्रवण गया। रात्रि में चांद दर्शन के पश्चात चांद को अर्घ्य देकर अपने पति की पूजा करें और अपने पति का चेहरा देखकर उनके हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलते हैं ।मां कालिका मंदिर के संचालक सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष काली माई मंदिर में इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। जिसमें सुहागन स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए निराहार निर्जला व्रत रखती हैं। एवं मंदिर में जा कर पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करती है । व्रती मंजूषा साहू ने बताया कि वे पिछले 16 वर्षों से इस व्रत को कर रही हैं उन्होंने पूजा के पश्चात कथा का वाचन किया। इस कार्यक्रम में मंजूषा साहू कुसुम ममता लोमेश साहू शुभम् साहू दीपा साहू भानु ठाकुर गुमेश्वरी टंडन श्वेता सोनी सति देवांगन उपस्थित रहे एवं विधि विधान से पूजा अर्चना किया।