खरतूली में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया

147

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेडक्रॉस क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया इस अवसर पर पृथ्वी की सुरक्षा और रक्षा के लिए ओजोन के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा ओजोन के महत्व पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता तथा निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रभारी शिक्षक आकाश गिरी गोस्वामी एवं डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों तथा विद्यालय के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्पर्धा में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं विशेष स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य टीआर नागवंशी के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया निर्णायक के रूप में संजय कुमार सिन्हा डायमंड गुरुपंचायन एवं भूपेंद्र दास मानिकपुरी ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा