कार्य में गति लाने एसटीपी प्लांट,सरकारी अस्पताल के पास चल रहे निर्माण कार्यों का आयुक्त ने किया निरीक्षण

162

सफाई गैंग द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों का लिया जायजा

धमतरी| निगम आयुक्त विनय कुमार द्वारा मंगलवार की सुबह कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से एसटीपी प्लांट व सरकारी अस्पताल के पास चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान कार्यों की गुणवत्ता को परखा।
एसटीपी प्लांट में निरीक्षण के दौरान बारीश के वजह से जलभराव उत्पन हुआ है जिसके निकासी के लिए पंप के माध्यम से निकालकर,कार्य को आरंभ करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल के समीप चल रहे नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने से जिला अस्पताल के आस पास के क्षेत्र जल भराव की स्थिति से निजात मिलेगा,जिसका आयुक्त ने उक्त निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कार्य को पूर्ण करने के साथ वहां पड़े मलबे को हटाने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

सफाई गैंग द्वारा आमा तालाब में चल रहे है सफाई कार्यों का किया निरीक्षण आयुक्त द्वारा पूर्व में सभी तालाबों को योजनाबद्ध तरीके से सफाई गैंग के माध्यम से तालाबों की सफाई के लिए निर्देशित किया गया था इसी क्रम में आमा तालाब में सफाई कार्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कराया जा रहा था जिसका आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए,आम नागरिकों द्वारा पूजा सामग्री को तालाब में फेंका जा रहा है जिसके लिए सेकंडरी बीन, ट्विन बीन रखने,क्षतिग्रस्त प्योर ब्लॉक के मरम्मत करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,विजय मेहरा राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत,अभियंता अभियंता लोमश देवांगन,राजस्व उप निरीक्षक देवेश चंदेल,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।