उदयपुर कि घटना  को लेकर धमतरी बंद सफल

282

धमतरी | उदयपुर कि घटना  को लेकर भाजपा सहित हिन्दू वादी सगठनों के छत्तीसगढ़ बंद के आहवान का धमतरी में व्यापक असर देखने को मिला सभी बाज़ार सुबह से स्वस्फूर्त बंद रहे | बंद को सफल बनाने बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्, सहित भा  ज पा के लोग दुकानों को बंद कराने घूमते रहे | इस दौरान दूकानदारो ने स्वच्छा से अपनी दुकानों को बंद रखा और  बंद को  समर्थन दिया |

गौरतलब रहे कि उदयपुर में एक टेलर कन्हैया लाल कि हत्या कर दी गई इस घटना को लेकर देशभर में उबाल है प्रदेश में भी इस घटना के विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया गया | विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल के साथ ही भा ज पा कार्यकर्त्ता  भी बंद के समर्थन में खुलकर सामने आये | इस बंद को छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कामर्स ने भी समर्थन दिया |

 

सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस 

बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कि टीमो को तैनात किया गया था | बंद के दौरान शहर के घडी चौक,बालक चौक,चमेली चौक, कचहरी चौक एवं अन्य जगहों पर बल तैनात किये गए थे |

बंद कराने के लिये विश्व हिन्दु परिषद से संदीप अग्रवाल, राजेश साहू, भाजपा से विधायक रंजना साहू, शशि पवार, कविन्द्र जैन, रामू रोहरा, अरविंदर मुंडी, राजेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र रोहरा, महेन्द्र पंडित, धनीराम सोनकर, श्यामा साहू, सरिताअसाई, सुशीला तिवारी, प्राची सोनी, बिथिका विश्वास, विजय मोटवानी, हेमराज सोनी, दीपक गजेन्द्र, उमेश साहू, विजय साहू, अमित अग्रवाल, शिवदत्त उपाध्याय, दयाराम साहू, डीपेन्द्र साहू, रितिका यादव, महेन्द्र खंडेलवाल, श्यामादेवी साहू, विनोद राव रणसिंह, सुबोध राठी, अविनाश दुबे, देवेश अग्रवाल, नामदेव राय, पुष्पेंद्र साहू, अमित अग्रवाल  सहित बड़ी संख्या में लोग निकले थे |