
मोटर सायकल चालक मवेशी से टकराकर दुर्घटना में खुद से गिरकर हुए थे घायल,मवेशी कि मौके पर ही हुई मौत
धमतरी | इसी तारतम्य में कल रात में हाइवे पेट्रोलिंग 02 को शासकीय मोबाइल पर एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर तत्काल तत्परता दिखाते हुए ग्राम सियादेही अन्नपूर्णा राइस मिल के आगे जाकर देखें तो मोटर साइकिल क्रमांक CG-05-AM -7842 का चालक घायल अवस्था में रोड किनारे पड़ा हुआ था नाम पूछने पर कुलेश्वर नेताम पिता बिरेन्द्र नेताम उम्र 19 वर्ष ग्राम दम्काडीह नगरी का रहना बताया जो धमतरी से नगरी जाते समय रास्ते में मवेशी से टकराकर एक्सीडेंट होना बताया, जिसमें दाहिने हाथ का कंधा फैक्चर हो गया है एवं मवेशी कि मौके पर ही फ़ौत हो गया हैं ।
घायल को 108 वाहन के माध्यम से इलाज हेतु जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया एवं घटना की सूचना कंट्रोल रूम एवं घायल के परिजनों को फोन के माध्यम से दी गया एवं मोटरसाइकिल को सुरक्षार्थ रखा गया है।
हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा सही समय पर जाकर घायल का मदद कर ईलाज हेतु तत्काल रवाना किया गया।