ग्राम चटौद के सी-मार्ट का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

181

सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने तथा अधोसंरचना का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के दिए निर्देश
धमतरी | 19 अप्रैल  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य शासन की मंशानुसार जिले में बिहान बाजार स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम चटौद में महिला समूहों के माध्यम से बिहान बाज़ार के तहत सी-मार्ट का संचालन किया जा रहा है। यहां पर उत्कृष्ट किस्म के उत्पाद स्वसहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा तैयार कर तथा पैकेजिंग कर उन्हें किफायती दाम पर बेचा जा रहा है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अपराह्न में बिहान बाजार परिसर का मुआयना कर वहां तैयार की जा रही विभिन्न अधोसंरचनाओं का निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम्य परिवेश तथा पारम्परिक भावनाओं के अनुरूप निर्माण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उन्होंने मल्टी यूटिलिटी सेंटर परिसर में डीएमएफ तथा मनरेगा के अभिसरण से तैयार किए जा रहे गढ़ कलेवा, मचान और कुंए का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण तैयार करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने परिसर में उबड़-खाबड़ जमीन का समतलीकरण करने, गढ़ कलेवा एवं मचान पहुंच मार्ग में पेवर ब्लॉक लगाने, सीढ़ियों को आकर्षक बनाने तथा दीवारों पर छत्तीसगढ़ी पारम्परिक कलाकृतियों पर आधारित भित्तिचित्र बनवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुएं की मुंडेर की पेंटिंग कराने, कारपेट ग्रास लगवाने, शौचालयों की नियमित सफाई कराने के अलावा बेहतर ढंग से निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से चर्चा कर बताया कि सी-मार्ट को बडे़ शहरों के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मुकाबले में उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार किए जाने की योजना राज्य सरकार की है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ व स्वावलम्बी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को व्यापक तौर पर मार्केटिंग एवं खपत के लिए शासन द्वारा उच्च स्तरीय कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसके उपरांत कलेक्टर ने सेंटर के पिछले हिस्से में लगाई गई सब्जी बाड़ी तथा दाल प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन करते हुए कार्यों को विस्तारित करने और अधिक से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं को इससे जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया भी उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि बड़े शहरों प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक बाजारों की तर्ज पर महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा सी-मार्ट की स्थापना की जा रही है। इसी तर्ज पर कुरूद विकासखंड के ग्राम चटौद में स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर परिसर में सी मार्ट स्थापित कर समूह की महिलाओं के द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार कर उन्हें बेचा जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं आर्थिक व मानसिक रूप से सशक्त बन रही हैं। उक्त सी-मार्ट का सफलतापूर्वक संचालन विभिन्न महिला स्वहायता समूहों की प्रशिक्षित महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। वहां पर बिहान बाजार के अलावा दाल प्रसंस्करण इकाई, जैविक पद्धति से सब्जियों का उत्पादन भी किया जा रहा है।