
धमतरी | शहर के नवागांव वार्ड के वार्ड वासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर कहां कि शासन के नियमों के अनुसार शहरी क्षेत्र में कोटवार की नियुक्ति नहीं होती फिर भी 2018 में शहर धमतरी के नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव वार्ड क्र. 08 में कोटवार की नियुक्ति अनुचित ढंग से की गई जो कि सरासर गलत है। अनुचित ढंग से जिन्हें कोटवार बनाया गया है उनके द्वारा आजतक वार्ड के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया न ही ऐसा कोई उल्लेखनीय कार्य किया जिससे यह प्रतीत हो की वह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हो और पटवारी व तहसीलदार के पास भी उसकी उपस्थित नगण्य है। जिस तरह अनुचित ढंग से उनकी नियुक्ति हुई है उसी तरह से अनुचित ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहा है। शहरी क्षेत्र में वैसे भी कोटवार का काम ही नहीं है क्योंकि शहरी क्षेत्र में नगर पालिक निगम द्वारा मुनादी समय-समय पर की जाती है और घरों-घर शासन की योजनाओं की जानकारी पहुचाने का कार्य नगर पालिक निगम के ए.आर.आई., शासकीय स्कूलों के शिक्षक, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग के ए.ए.एम., मितानिन लोग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है तो शहर के वार्डो में कोटवार का काम ही क्या है और शासन के नियम के हिसाब से कोई गांव जव शहर से जुड़ जाता है तो कोटवार नाम मात्र रहता है और जब तक वह जीवित है तब तक वह पद में रहता है। मृत्यु के पश्चात् शहर में कोटवार का पद समाप्त हो जाता है। शासन के नियम के विपरीत धमतरी शहर क्षेत्र में नवागांव वार्ड क्र. 08 में कोटवार की नियुक्ति अनुचित ढंग से हुई है। जिसपर तत्कात कार्यवाही कर शासन के नियमानुसार उसे हटाना शहर हित में उचित होगा और मानदेय के रूप में मिल रहा शासन की राशि का दुरुपयोग होने से बचेगा।
वार्ड वासियों ने कलेक्टर साहब से अनुरोध कर कहां कि शहर में कोटवार की मृत्यु के बाद कोटवार नही रखा जाता फिर भी अनुचित ढंग से नवागांव वार्ड में लगभग 2018 में कोटवार की नियुक्ति की गई इस पर उचित कार्यवाही कर शहरी क्षेत्र के नवागांव वार्ड के कोटवार को कोटवार पद से हटाने की मांग वार्ड वासियों ने की और वार्ड के गंगा तालाब के पहले मौज्ज्जन गली में पानी निकासी और रास्ते के अतिक्रमण को हटवाकर सी सी रोड नाली निर्माण की मांग की जिससे आने जाने वाले को सुविधा मिले और आपातकालीन में एंबुलेंस और नगर निगम का पानी का टैंकर का भी आना जाना आसानी से हो सकेगा करके कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा कलेक्टर ने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया ज्ञापन सौंपने वालों में बुधयारीन पटेल,मोहम्मद अली,राजू नवरंग,संजू साहू,मंदा राव, नौशाद बेगम,संतोषी साहू,मोहम्मद हसन,लीलाराम साहू,आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।