हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोड़रा (स) में कोविड-19 टीकाकरण शुरू

450

धमतरी |शासन के निर्देशानुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोड़रा (स) में कोविड -19 के तहत ग्राम बोड़रा के 51 ग्रामीणजनों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए 60 वर्ष से अधिक महिला व पुरूष एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीणजन स्वस्फूर्त होकर वेलनेस सेंटर में आकर अपनी सुरक्षा हेतु टीका लगवाये गये। इस हेतु मितानिन के माध्यम से संबंधित लोगों से संपर्क किया गया। कोविड-19 टीकाकरण में मुख्य रूप से वैक्सीनेटर श्रीमती गीता साहू, स्वास्थ्य संयोजक, रजिस्ट्रेशन श्री भीखम साहू, स्वास्थ्य संयोजक डाटा एंट्री का कार्य सुश्री रंजना यादव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्राम कोटवार राधेश्याम नागरची, मितानिन श्रीमती पार्वती साहू, पुनिया साहू, चमेली साहू,  का विशेष सहयोग रहा।


ग्रामीण श्री रघुवीर, मंगतीन, संतोष, लक्ष्मीबाई, हिरौंदी, सुमित्रा, रामकुंवर, लक्ष्मीनारायण, फिरंतीन, दशोदा, सावंत, राधारमण ने बताया कि-कोरोना से सुरक्षा एवं आवश्यक बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगायें। उन्होंने गांव के अन्य लोगों को भी बिना भय के वैक्सीन लगाने का आग्रह किया गया।