युवा मोर्चा धमतरी ने दीप प्रज्वलन कर उत्तराखंड में आई त्रासदी प्राकृतिक आपदा में शहीद हुए आमजन को श्रद्धांजलि अर्पित की

301

धमतरी | युवा मोर्चा धमतरी के द्वारा उत्तराखंड में आई त्रासदी प्राकृतिक आपदा में शहीद हुए आमजन की श्रद्धांजलि हेतु धमतरी नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक में भारतीय जनता पार्टी के जिला के संगठन प्रभारी माननीय नीलू शर्मा जी, भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय शशि पवार जी , धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू जी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के विशेष उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही युवा मोर्चा ने मौन धारण कर भगवान से समस्त शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।


उक्त कार्यक्रम में रामु रोहरा, प्रीतेश गांधी ,कवींद्र जैन, नरेंद्र रोहरा, राजेंद्र शर्मा, अरविंदर मुंडी चेतन हिंदूजा, महेंद्र पंडित, हेमलता शर्मा ,बीथिका विश्वास, विजय साहू, शिवदत्त उपाध्याय,विनोद रणसिंह, सुशीला तिवारी, रितेश नेताम, हेमंत बंजारे, ईश्वर सोनकर, अज्जू देसलहरें, श्यामलाल नेताम, जय हिंदूजा, श्वेता गजपाल, कीर्तन मीनपाल, नीलेश लुनिया अखिलेश सोनकर, कपिल चौहान, दिलीप पटेल, देवेश अग्रवाल, आशीष शर्मा वीरेंद्र साहू, गोपाल साहू, कोमल सार्वा, धनेश तिवारी, दौलत वाधवानी गोविंद सिंह, आकाश पांडेय उपस्थित हुए ।