अज्ञात महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश

443

धमतरी। मंगलवार की रात एक अज्ञात महिला  नगरी रोड में बेहोशी की हालत में मिली । 108 के माध्यम से उसे नगरी अस्पताल में भर्ती कराया। नगरी अस्पताल से रात 1:30 बजे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। अज्ञात महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था |

महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | जिला अस्पताल में अज्ञात महिला को देखने और न ही पूछने अभी तक कोई परिजन नहीं पहुचा है। फिलहाल अज्ञात महिला के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि महिला दुगली थाना क्षेत्र के आसपास की है| थाना को सूचित कर दिया गया है।