अवैध शराब के मामले में तीन के खिलाफ कार्रवाई

432

धमतरी| कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में  सूचना के आधार पर कुरूद के ग्राम नारी में छापामार कार्रवाई कर अरुण पिता कन्हैया सतनामी से 2.16 लीटर देसी मदिरा मसाला बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत कार्रवाई की गई।

इसी तरह ग्राम झुरानवागांव में राजू पिता नारायण देवदास तथा ग्राम गाड़ाडीह में राजेंद्र पिता मोहन सिंह पवार द्वारा ग्राहकों को मदिरा सेवन की सुविधा उपलब्ध कराते पाए जाने पर धारा 36 (सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान वृत्त प्रभारी अधिकारी  वैभव मित्तल एवं आबकारी आरक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे ।