मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्याकुमारी में भगवती अम्मन के दर्शन किये, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति के लिए मांगा आशीर्वाद

513

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध कन्या कुमारी में भगवती अम्मन के दर्शन किये । आज सुबह मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश ने पारंपरिक और पूरे विधि विधान के साथ माता के दर्शन किये और प्रदेश की सुख शांति का आशीर्वाद मांगा| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खनिज विकास निगम के चेयरमैन गिरिश देवांगन, सलाहकर विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा, रूचिर गर्ग के अलावा विजय भाटिया मौजूद थे।

इस मंदिर के बारे में श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है। आपको बात दें कि रविवार को मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर गये थे वे एआईसीसी के जनरल सिकरेट्री इंचार्ज की मां की श्रद्धांजलि सभा में रविवार को शरीक हुए| उसके बाद आज सुबह उन्होंने माता अम्मन देवी के दर्शन किये।