कार और ट्रक में टक्कर, सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

283

सुरेंद्रनगर| गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक हैरान करने वाली दुर्घटना सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. गुजरात में हुए इस सड़क हादसे के कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्रनगर जिले के पाट्डी इलाके में एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से कुचल गई.

टक्कर के बाद कार सड़क के दूसरे हिस्से में जा गिरी. वहीं इस हादसे में सात लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के डिप्टी एसपी एचपी दोशी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पाट्डी इलाके में एक ट्रक और कार की आपस में टक्कर होने के कारण सात लोगों की जान जा चुकी है. घटना के कारण कार पूरी से अस्त-व्यस्त हो चुकी है. वहीं ट्रक को सामने की तरफ से नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई. वहीं आग लगने के कारण कार के अंदर बैठे लोग जल गए, जिससे कार में सवार लोगों की जान नहीं बच सकी और उनकी मौत हो गई.