रानीबगीचा में युवक से हुई मारपीट व लूट के मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार

425

आरोपियों से लूट की नगदी रकम, घटना में प्रयुक्त डण्डा, बेल्ट व मोटरसाइकिल बरामद

 धमतरी|  पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। प्रार्थी दुष्यंत कुमार साहू पिता देव कुमार साहू उम्र 21 वर्ष  ग्राम कलारतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  18 नवम्बर की रात्रि करीबन 7:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर कलारतराई जा रहा था कि नहरनाका शराब भट्टी के किनारे 21 से 23 वर्ष के चार  लड़कों  ने  उसे अकेला देखकर  रोका  और मेरे पिता के साथ मारपीट किए हो तुम्हें थाना ले जाएंगे कहकर धमकाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को छीन लिए |

एक लड़का चलाने के लिए लेकर बीच में उसे बैठाया तथा पीछे एक लड़का बैठ गया अन्य दो लड़के काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल से पीछे पीछे आने लगे। ये सभी लोग रामपुर वार्ड रानी बगीचा के अंदर सुनसान जगह में प्रार्थी को ले जाकर गाड़ी से उतारकर डंडा एवं बेल्ट से मारपीट की तथा उसके जींस पैंट की जेब  से जबरदस्ती ₹4700 लूट कर अपनी  प्लैटिना मोटरसाइकिल से भाग गए।   रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में 4 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने  इस घटना  की  सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल ने  अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाया। पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी वेद प्रकाश उपाध्याय उर्फ छोटू पिता शंकर दत्त उपाध्याय उम्र 24 वर्ष साकिन महिमा सागर वार्ड धमतरी  एवं कृष्णा लहरे उर्फ बाऊ पिता मंगोली राम लहरे उम्र 20 वर्ष साकिन महिमा सागर वार्ड धमतरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की  गई । पूछताछ के दौरान दोनों संदिग्धों के कथन में विरोधाभास होने व गुमराह करने से पुनः कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ की गई  । जिस पर दोनों संदेही आरोपियों ने अपने साथी रामकृष्ण यादव उर्फ छोटू पिता राधेश्याम यादव उम्र 19 वर्ष साकिन दानीटोला स्कूल चौक के पीछे धमतरी एवं मुकेश सोनकर पिता राधेश्याम सोनकर उम्र 20 वर्ष साकिन कारगिल चौक महिमा सागर वार्ड धमतरी के साथ मिलकर प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AA 5560 से नहरनाका दारू भट्टी जाना एवं प्रार्थी को अकेला आते देखकर उसे डरा धमकाकर मोटरसाइकिल से अन्यत्र सुनसान जगह में ले जाकर लूटपाट करना तथा लूटे गए रुपयों को आपस में बंटवारा करना स्वीकार किए। उक्त दोनों की निशानदेही पर इनके साथी रामकृष्ण यादव उर्फ छोटू तथा मुकेश सोनकर के घर में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम मे से बचे 1700 रुपए  तथा घटना में प्रयुक्त डंडा व बेल्ट को विधिवत जप्त कर घटना में प्रयुक्त काले रंग की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AA 5560 को बरामद किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की  शिनाख्तगी कार्यवाही भी कराई गई। मामले में प्रार्थी  द्वारा की गई शिनाख्त, उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर चारों आरोपियों को पृथक-पृथक विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही  की गई| गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया  गया | इस प्रकार थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में 24 घंटे के भीतर लूट करने वाले अज्ञात चारों आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ह्रदय वर्मा, आरक्षक अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी एवं डुगेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।