खेत में सजी थी जुए की महफिल,  पुलिस ने मारा छापा , पांच जुआरी पकड़े गये 

366

धमतरी । अर्जुनी पुलिस ने 5 जुआरियों को धरदबोचा है। ये जुआरी बकायदा खेत में महफिल सजाकर 52 परी का खेल खेल रहे थे| इनके कब्जे से 2 दोपहिया वाहन, नगदी रकम, 4 मोबाइल जब्त किया गया है| थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि  गोपालपुरी बिजनापुरी के खार में जुआ चलने की सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेड की कार्रवाई की गई।

मौके पर पांच जुआरी दबोचे गए। इनके कब्जे से 22500 रुपए नगद, 2 दुपहिया वाहन, 4 मोबाइल जब्त किया गया। समीर साहू पिता भीखू साकरा रेलवे क्रॉसिंग के पास, प्रकाश सोनी पिता दयाराम सोनी रतन कॉलोनी महिमा सागर वार्ड, अर्जुन नायक पिता कानूराम स्वीपर कॉलोनी पोस्ट ऑफिस वार्ड, गौकरण साहू पिता श्यामलाल लिमतरा और अर्जुन चंद्राकर पिता छोटे लाल भोथली थाना कुरूद के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।