दी ब्लू ब्रिगेड के स्वयं सेवकों ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली,  दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को दिया संदेश

685

धमतरी| पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के आदेशानुसार डॉक्टर नीता बाजपेई, डॉ मालती तिवारी महासमुंद व रासेयो जिला संगठक डॉ अमर सिंह साहू के मार्गदर्शन में धमतरी जिला में भी दी ब्लू ब्रिगेड का पंजीयन किया गया है । लगभग 750 स्वयंसेवकों ने अपना पंजीयन कराया है । प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि  स्वयंसेवक  द्वारा  नवंबर व दिसंबर माह में स्वच्छता कोरोना जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों की सुरक्षा, पोषण एवं ग्राम विकास से संबंधित सेवा कार्य किया जायेगा| राष्ट्रीय सेवा योजना व यूनिसेफ की गाइडलाइन के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ में दी ब्लू ब्रिगेड का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के दी ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दिवस, रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर ग्राम का भ्रमण कर जन जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर तख्ती तथा पोस्टर के माध्यम से नारा लगाते हुए गलियों व चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया| सहकारी बैंक में भी मनोज साहू, गणेश मानिकपुरी ,मोतीराम, मुकेश साहू, खिलेश बंजारे, कुमार साहू से संपर्क कर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं साबुन से हाथ धोने हेतु प्रेरित किया गया। दीवालो पर नारे लिखे गए “हम सबने यह ठाना है कोरोना को मिटाना” है ,”दो गज दूरी मास्क है जरूरी “आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तेजेश्वरी वैष्णव सहायिका मोहनी मानिकपुरी ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा पालकों को उनके घर पर संपर्क कर शासन के कार्यक्रमों व लाभों से अवगत कराया गया|

गर्भवती माताओं को पोषण आहार प्रदान कर कुपोषित बच्चों को भी आवश्यक पोषण फल, दाल, रोटी आदि प्रदान कर उसे सुपोषण हेतु प्रेरित किया गया। ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संदेश दिया तथा कोरोना काल में भी विद्यार्थियों को लगातार पढ़ाई जारी रखने स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा  है । स्वच्छता व सफाई अभियान में दी ब्लू ब्रिगेड के सदस्य लगातार भोथली, सांकरा, पिपरछेड़ी, नवागांव में जनसंपर्क कर जन जागरूकता का संदेश दे रहे हैं । जिसे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। श्रीमती एस रामटेके, गणेश प्रसाद साहू, मंजूषा साहू, भुनेश्वर कोसरिया, अर्जुन सिंह, लुकेंद्र कुमार, गोविंद चक्रधारी, एस कुमार, खुलेश्वर, कुशाग्र साहू, भोजमति, नोमिता, राजेश्वरी, लीना, झामेष, दुर्गेश, उमेश्वरी द्वारा   जनसंपर्क कर पढ़ाई स्वच्छता कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है|