पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

440

आरोपी देवनारायण देवांगन गिरफ्तार

थाना कुरुद अंतर्गत चौकी बिरेझर के ग्राम नवागांव में अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका हत्या की मुख्य वजह घटना में प्रयुक्त चाबी, खून आलूदा कपड़े व मोबाईल बरामद

धमतरी | दिनांक 03 नवम्बर 2020 को थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत चौकी बिरेझर के ग्राम नवागांव में देव कुमार साहू के खेत में उसी गांव की महिला पूजा देवांगन की लाश मिलने तथा उसकी हत्या उसके पति देवनारायण देवांगन द्वारा करने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरुद श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। मौके पर प्रार्थी श्रीकांत देवांगन की रिपोर्ट पर धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत देहाती मर्ग इंटीमेशन कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।

तदुपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा मर्ग जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि दिनांक 03 नवम्बर 2020 की रात्रि करीबन 1:00 बजे मृतिका का पति देवनारायण देवांगन अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए उसे तथा घरवालों को डरा धमकाकर पत्नी पूजा देवांगन के साथ मारपीट किया तथा हाथ में पत्थर लेकर घर से बाहर की ओर दौड़ाया। सुबह करीबन 7:30 बजे मृतिका पूजा देवांगन का शव देव कुमार साहू के खेत में पड़ा मिला। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु की प्रकृति होमीसाइडल लेख करने पर आरोपी देवनारायण देवांगन के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु को मिलने पर घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरुद श्रीमती सारिका वैद्य के दिशा निर्देश में भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्र करते हुए जांच के दौरान आरोपी देवनारायण देवांगन द्वारा मृतिका के गहने व वेन की चाबी अपने घर ले जाकर रखने पर विधिवत जप्त किया गया।

घटना के पूर्व से आरोपी देवनारायण देवांगन कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव होने से मेकाहारा अस्पताल रायपुर में उपचारत् रहा, जिसके डिस्चार्ज होने पर तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी देवनारायण देवांगन ने अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि वह अपनी पत्नी पूजा देवांगन के चरित्र पर शंका करते हुए घटना दिनांक की रात्रि में घर से बाहर उसे दौड़ाते हुए खेत में वेन की चाबी से उसके सिर पर मारना तथा चिल्लाने पर उसके साड़ी से मुंह को बांधकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया |

घटना के समय पहले खून आलूदा कपड़े को घर से निकाल कर पेश करने पर विधिवत जप्त कर आरोपी देवनारायण देवांगन पिता ठाकुर राम देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन नवागांव (कचना) चौकी बीरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।