बटंची चाकू रखकर डराते धमकाते हुए अलग-अलग जगह से 02 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

791

पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर बटंची चाकू रखकर डराते धमकाते हुए अलग-अलग जगह से 02 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार ,थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही

धमतरी | प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनांक 16 नवम्बर सुबह थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि कांटा तालाब बजरंग मंदिर के पास मनीष कुमार उर्फ मणी नाम का लड़का हाथ में धारदार बटंची चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए लहराते व लोगों को डराते धमकाते हुए मनीष कुमार साहू उर्फ मणी को रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से स्प्रिंगदार व धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया तथा मौके पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड आरती मेडिकल के सामने एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विधिवत तलाशी लिया गया, जिसके कब्जे से धारदार बटंची चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर अपना नाम सरफराज खान निवासी लालबगीचा गौरा चौरा के पास धमतरी बताया, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर मौके पर आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी सरफराज खान को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम-
01. मनीष कुमार साहू उर्फ मणी पिता चेतन लाल साहू उम्र 19 वर्ष साकिन सुभाष नगर नागदेव मंदिर के पास धमतरी
02. सरफराज खान पिता रहमान खान उम्र 22 वर्ष साकिन लालबगीचा गौरा चौरा आंगनबाड़ी के पास धमतरी