उत्तरप्रदेश | राहुल- प्रियंका गांधी का काफिला DND फ्लाईवे पहुंच गया है. उनकी कार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर रखा है. दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं. गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे हैं. राहुल- प्रियंका के साथ कई कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, राजीव शुक्ला भी मौजूद हैं.DND फ्लाइवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. DND पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं. हाथरस में धारा 144 को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ जनता और विपक्ष के लिए ही धारा 144 लगी है. सत्ता पक्ष के लिए कोई पाबंदी नहीं है.हाथरस जाने से पहले प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार को धमकाकर चुप क्यों कराना चाहती है सरकार. पीड़ित परिवार को नजरबंद रखा गया है. यूपी में अन्याय पर अन्याय हो रहा है.माना जा रहा है राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोकने के लिए डीएनडी बॉर्डर पर रोकने का प्रयास किया जाएगा. बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.