पत्रकार पर हमला करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दिलाने आप ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
कुरुद| पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में तत्काल लागू की मांग को लेकर कुरुद विधानसभा के आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन दिया । तेजेन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग ने कहा कि कांकेर जिले के निर्भिक व वरिष्ठ पत्रकार की सरेआम पिटाई की गई| उसकी आम आदमी पार्टी विरोध दर्ज करती है | यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है | जिस तरह से पत्रकार साथियों के साथ यह घटना हुई है वह घोर निंदनीय है हम जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं |
उन्होंने आगे कहा कि हमने पुलिस अधीक्षक कांकेर का भी घेराव किया और उनके नही मिलने की स्थिति में ज्ञापन कार्यालय के दीवार पर चस्पा कर आए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है| उन्होंने आगे कहा कि घटना की पूरी जाँच माननीय न्यायधीश की कमिटी बनाकर किया जाए । जाँच प्रभावित न हो, उसके पहले काँकेर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, SDOP, काँकेर थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाए, थाने के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई, थाने के बाहर प्राण संघातक सिर पर हमला किया गया अतः उपयुक्त धारा लगाया जाय । धारा 144 लगने के बावजूद रिवाल्वर ताना गया, जान से मारने का प्रयास किया गया, रिवाल्वर जब्त कर उसका लाइसेंस रद्द किया जाए | पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में तत्काल लागू किया जाय। चंद्रशेखर लहरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यह घटना मामूली नही है | यह हौसला कहां से आ रहा है जो एक पत्रकार को सरेआम मार रहे है | ज्ञापन सौंपने के दौरान यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, जिला उपाध्यक्ष ललित नगारची, चंद्रशेखर लहरे, मनोज नगारची आदि कार्यकर्ता शामिल थे।